बिजनौर, अप्रैल 17 -- काजीपाड़ा और रामलीला मैदान में बुधवार व रविवार बाजार लगाए जाने को लेकर बुधवार को पथ विक्रेता शिकायत निवारण समिति ने सुनवाई की। दोनों स्थलों का मौका मुआयना भी किया। सुनवाई की अगली तिथि 28 अप्रैल नियत की गई है। पथ विक्रेता शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त अपर जिला जज मोहम्मद आदिल व सदस्यों संध्या रस्तोगी एवं मुनीश त्यागी ने नगरपालिका परिषद स्थित डा. भीमराव आंबेडकर सभागार में सुनवाई की। नगरपालिका ईओ विकास कुमार ने पूर्व के निर्णयों से अवगत कराते हुए रविवार को नुमाइश ग्राउंड में लगाए जाने वाले साप्ताहिक बाजार की जानकारी दी। रामलीला मैदान में बुध व इतवार बाजार लगाए जाने के पक्ष में रामलीला कमेटी के संजय गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप कौशिक, राहुल शर्मा आदि ने अपनी बात रखी। क्षेत्रीय सभासद नीरज शर्मा ने भी इसे उचित बताया। ...