रामपुर, मई 7 -- बिलासपुर। बाबा श्याम प्रेमी सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बैठक कर 29 मई को आयोजित होने वाले श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मंगलवार को नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित एक धर्मशाला में समिति के पदाधिकारी एकत्रित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अतिन अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष 29 मई को नौवां श्री श्याम महोत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम अत्यंत भव्यता के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। बैठक में महामंत्री सचिन अग्रवाल ने कहा कि श्री श्याम महोत्सव में कोलकाता से भजन गायक कलाकार जयशंकर चौधरी, दिल्ली से ज्ञान पंकजतथा रूद्रपुर उत्तराखंड से रितेश मनोचा बाबा का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन झील के निकट खेल मैदान किया जाएगा। साथ ही 29 मई को शाम पांच से मोहल्ला साहूकारा से बाबा की निशानी यात्रा निकाली ज...