गिरडीह, मार्च 3 -- गिरिडीह। शिक्षक संगठन समन्वय समिति की बैठक रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान महासचिव मैनेजर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दूसरे दिन रविवार को भी हुई। बैठक में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के विभिन्न तरह की समस्याओं को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी गिरिडीह द्वारा निर्गत आदेश पर चर्चा की गई। जिसमें वज्रगृह प्रभारी के रूप में जिला कोषागार पदाधिकारी एवं सहयोगी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी/जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। आज की बैठक में उपायुक्त के पत्र के आलोक में वज्रगृह का संपूर्ण प्रभार जिला कोषागार पदाधिकारी को दिया गया है। अतः प्रश्न पत्र सुरक्षा का दायित्व भी उन्हीं की होती है। बैठक में शिक्षकों से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिले के सभी कोटि के शिक्षकों की प...