संभल, सितम्बर 21 -- महापुरुष स्मारक समिति तत्वावधान में पाकिस्तान भारत युद्ध में शहीद हुए शहीद गिरीश चंद्र का बलिदान दिवस कागजी मौहल्ला स्थित शहीद गिरीश चंद्र बाल उद्यान पार्क में उनके स्मारक पर धूमधाम से मनाया गया। सभी ने उनके साहस व बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि शहीद गिरीश चंद्र , जिन्होंने 1965 भारत पाकिस्तान युद्ध में अपना बलिदान देकर हम सब का गौरव बढ़ाया। शहीद गिरीश चंद्र का जन्म 16.जनवरी 1940 को चंदौसी में हुआ था। शहीद गिरीश चंद्र ने प्राथमिक शिक्षा चंदौसी के स्कूलों में प्राप्त कर एसएम डिग्री कॉलेज से स्नातक किया। वह हॉकी के अच्छे खिलाड़ी थे। सबसे पहले स्टेट बैंक चंदौसी में सर्विस की, उनके मन में देश सेवा का जज्बा था इसलिए 1962 मे सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट बने। इसके बाद पिता के पास उनकी शादी के रिश्ते आ...