संभल, नवम्बर 20 -- महापुरुष स्मारक समिति की ओर से कृष्णा नगर के एक स्कूल में लक्ष्मी बाई व इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई । सभी ने उनके देश इतने किए गए कार्यों को याद किया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को वाराणसी उत्तर प्रदेश में हुआ था। ब्रिटिश शासन ने अपनी राज्य हड़प नीति ब्रिटिश अधिकारियों ने राज्य का खजाना जब्त कर लिया। रानी लक्ष्मीबाई के सालाना खर्च मे से पति के कर्ज को काटने का फ़रमान जारी कर दिया। रानी लक्ष्मीबाई को किला छोड़कर झांसी के रानी महल में जाना पड़ा। लेकिन हिम्मत न हारते हुए हर हाल में झांसी के राज्य की रक्षा करने का संकल्प लिया। झांसी 1857 के संग्राम का केंद्र बन गया। सेना का गठन कररानी लक्ष्मीबाई ने अपनी हमशक्ल झलकारी बाई को सेना का प्रमुख बनाया। 1857 के ...