संभल, जुलाई 24 -- सीता रोड स्थित एक निजी अस्पताल में महापुरुष स्मारक समिति के तत्वावधान में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने देश की आजादी के लिए दिए गए उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। कवि माधव मिश्र ने लोकमान्य तिलक के प्रसिद्ध नारे स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा को उद्धृत करते हुए उन्हें भारतीय क्रांति का जनक बताया। उन्होंने बताया कि तिलक ने गणेश उत्सव और शिवाजी उत्सव जैसे आयोजनों के माध्यम से लोगों को संगठित कर स्वतंत्रता संग्राम की अलख जगाई। क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि उन्होंने काकोरी कांड में अहम भूमिका निभाई और देश की खातिर अल्फ्रेड पार्क (अब चंद्रशेखर आज़ाद पार्क) में 27 फरवर...