भभुआ, दिसम्बर 12 -- जिला कार्यक्रम पदाधिकारी छात्रावास में रहने वाले 1178 छात्रों की जांच करेंगे, जांच के बाद छात्रवृत्ति का किया जाएगा भुगतान जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक में लिया गया सर्वसम्मति से निर्णय चार शैक्षणिक सत्र के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के आवेदन थे लंबित (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न शैक्षणिक सत्र में जमा किए गए छात्रवृत्ति आवेदनों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए जिला छात्रवृत्ति समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह ने की। बैठक में सचिव के रूप में शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला छात्रवृत्ति समिति के एससी ...