बरेली, जुलाई 26 -- मीरगंज, संवाददाता। जेएम प्रथम की न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने वर्ष 2014 से 2023 तक विभिन्न आरोपियों से बरामद मालखाने में रखी कच्ची, देशी एवं अंग्रेजी शराब को शनिवार को समिति की देखरेख में नष्ट की। न्यायालय ने एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी, एसओ प्रयाग राज सिंह, आबकारी निरीक्षक एवं हेड मोर्हिर दीपक मलिक की समिति गत दिनों गठित की थी। समिति की निगरानी में शनिवार को पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर 3971 लीटर कच्ची शराब, 37 पौव्वे देशी, 60 बोतल अंग्रेजी शराब, 48 क्वाटर मैगडबल, 27 पौव्वे अंग्रेजी शराब, एवं 140 वीयर कैन को नष्ट कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...