पीलीभीत, जून 28 -- गांधी सभागार में उप्र विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबन्धन जांच समिति ने विगत तीन वर्षों में दैवीय आपदा के समय किए गये कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में समिति के सभापति इंजी.अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्य रूप से समिति के सदस्य समिति सदस्य मो.जासमीर अंसारी, अंगद कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने सभापति को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। सभापति, सदस्यों, डीएम एवं एसपी ने परिसर में पौधारोपण किया। समिति ने जनपद स्तरीय अधिकारियों से उनका परिचय और कार्य दायित्व जाना। समिति ने विगत तीन वर्षों में दैवीय आपदा के समय संबंधित विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। आपदा के अन्तर्गत सर...