नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता दिल्ली हाईकोर्ट के जज रहे जस्टिस यशवंत वर्मा के राजधानी स्थित सरकारी आवास में लगी आग बुझाने के दौरान भारी मात्रा में नकदी मिलने के आरोपों की जांच के लिए गठित 3 जजों की समिति ने देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा आरंभिक जांच रिपोर्ट में नकदी मिलने की बात सामने आने के बाद सीजेआई खन्ना ने 22 मार्च को मामले की विस्तृत जांच के लिए तीन अलग-अलग हाईकोर्ट की जजों की समिति गठित थी। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने सोमवार को कहा कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शील नागू, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जीएस संधावालिया और कर्नाटक उच्च न्यायालय की जज जस्टिस अनु शिवरामन की 3 सदस्...