संभल, जनवरी 13 -- महापुरुष स्मारक समिति के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती कृष्णानगर गली नंबर दो में मनाई गई। जिसमें विवेकानंद के समाज व देशहित में किए गए कार्यों को याद किया गया । सभी ने विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में कवि माधव मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।स्वामी विवेकानंद के ओजस्वी विचारों से सकल विश्व को भारतीय संस्कृति की सुगंध से पल्लवित करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत युग प्रवर्तक थे। स्वामी विवेकानंद जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवम प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी थे। उन्होने पश्चिमी दुनिया को सनातन धर्म के बारे में जागरूक करते हुए भारतीय संस्कृति से अवगत कराया। सिद्ध किया कि सनातन धर्म श्रेष्ठ...