बस्ती, फरवरी 16 -- मुंडेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। सहकारी गन्ना समिति मुंडेरवा की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने चीनी मिल की कार्यदायी संस्था पर घटतौली व धन उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए संस्था को काली सूची में शामिल किए जाने की मांग किया। मुंडेरवा चीनी मिल प्रबंधन की ओर से कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने से मिल के जिम्मेदारों के प्रति भी समिति के पदाधिकारियों में आक्रोश दिखा। समिति के चेयरमैन सुरेंद्र कुमार पाठक का कहना था कि गन्ना क्रय केंद्रों पर कार्यरत कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों की ओर से लगातार घटतौली की जा रही है। इसी के साथ क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर आने वाले किसानों से गन्ना उतरवाई के नाम पर धन उगाही की जा रही है। इसकी शिकायत बार-बार मिल प्रबंधन से करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बात...