लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- श्री हिन्दू प्रार्थना समिति के शहर के संकटा देवी मन्दिर परिसर में चल रहे कार्यक्रम में समिति ने समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया। करीब 66 वितरकों को रेनकोट, मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुरेश चन्द गुप्ता ने कहा कि समाचार पत्र वितरक हर मौसम में चाहे बरसात हो रही हो, जाड़ा हो रोज सुबह घर-घर अखबार पहुंचाते हैं। कार्यक्रम का संचालन महेशचन्द जायसवाल ने किया। इस दौरान अभिकर्ता कृष्णा अवस्थी, सोनू अवस्थी, संतोष मिश्रा, राधा मोहन, सचिन, पप्पू शुक्ला, राकेश मिश्रा, ओमकार, राजकुमार, महेन्द्र, अंकुर गुप्ता, अब्बन, विमलेश, सरवन, उमाशंकर, नीरज सहित अन्य समाचार पत्र वितरकों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...