आदित्यपुर, अक्टूबर 8 -- आदित्यपुर। नागरिक समन्वय समिति, आदित्यपुर डिवीजन की ओर से जमशेदपुर से बिहार जानेवाली ट्रेनों के आदित्यपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग को तेज कर दिया है। समिति के आदित्यपुर डिविजन के अध्यक्ष निरंजन मिश्रा ने कहा कि बिहार जाने वाली प्रमुख ट्रेनों का ठहराव पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिहार से जुड़े लोगों की भारी संख्या निवास करती है। वर्तमान में यात्रियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए लगभग 8-10 किलोमीटर की दूरी तय करके टाटानगर जंक्शन जाना पड़ता है। इससे न केवल यात्रियों को असुविधा होती है बल्कि टाटानगर स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ भी बढ़ती है। उन्होंने कहा कि जुगसलाई अंडरब्रिज पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है, जिसके कारण कई यात्री समय पर टाटानगर स्टेशन नहीं पहुँच पाते और उनकी ट्रेन छू...