रामपुर, अगस्त 7 -- जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने कोर टीम के साथ जिला अस्पताल में सीएमएस डी के वर्मा से मुलाकात कि मुलाकात के दौरान उन्होने सीएमएस से जिला अस्पताल में हार्ड स्पेशलिस्ट न्यूरोलॉजिस्ट शुगर एलर्जी और सर्जन ,इ ,ऐन, टी,बेहोशी आईसीयू वार्ड डॉक्टरों की तैनाती की मांग की। सीएमएस डीके वर्मा ने समिति को आश्वासन दिलाया कि शासन को इस विषय में अवगत कराकर जल्द ही जिला अस्पताल में रिक्त पदों पर डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान,नगर अध्यक्ष हारिस शमसी ,चंद्र प्रकाश रस्तोगी ,वसी खान ,महफूज खान ,तिब्बयान अहमद ,नजमी खान ,हारुन खान ,मुजम्मिल खान ,मुकर्रम मियां ,शीराज शमसी ,शिबू खान ,शहाब खान ,हरमिंदर सिंह ,सनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...