बक्सर, जुलाई 25 -- युवा के लिए --- सर्वसम्मति अभिभावकों की मौजूदगी में शिक्षा समिति का हुआ चुनाव सभा के दौरान बड़ी संख्या में जुटे थे बच्चों के अभिभावक फोटो संख्या-27, कैप्सन- शुक्रवार को धरहरा स्थित कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित शिक्षा समिति की बैठक में भाग लेतीं महिलाएं। डुमरांव/कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के धरहरा गांव स्थित कन्य मध्य विद्यालय में शिक्षा समिति का चुनाव कराया गया, जिसमें रेणु कुमारी सर्वसम्मति से सचिव चुनी गई। जबकि, धरहरा गांव निवासी व वार्ड संख्या-01 की निर्वाचित सदस्य उमा देवी नियमानुसार अध्यक्ष पद पर पुन: कायम रही। समिति के चुनाव को लेकर स्कूल परिसर अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद गुलजार था। पोषक क्षेत्र के लोगों के साथ काफी संख्या में गांव की महिलाएं जुटी हुई थी। इससे गहमा-गहमी का माहौल कायम था। माना जा ...