अलीगढ़, फरवरी 5 -- फोटो.. -सीएम ग्रिड के तहत निर्माणाधीन सड़क की शासन को जाएगी रिपोर्ट -नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता सीएम ग्रिड के तहत निर्माणाधीन सातों सड़क का बुधवार को समिति के सदस्यों ने निरीक्षण किया। नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल रहे। प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई थी, जिसमें रिपोर्ट मांगी गई थी। वहीं मैरिस रोड पर भी सीएम ग्रिड के तहत सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। बुधवार को अपर नगर आयुक्त राकेश यादव, चीफ इंजीनियर सुरेश चंद, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन व अन्य अधिकारियों ने गूलर रोड, रमेश विहार, रामघाट रोड, मैरिस रोड, जीटी रोड समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य होते हुए मिला। नाले के...