चंदौली, नवम्बर 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें समिति के सदस्यों ने यात्री सुविधा की जानकारी ली। वही यात्री सुविधा को लेकर अपना सुझाव दिया। इस दौरान डीआरएम उदय सिंह मीना ने यात्री सुविधा को लेकर मिले सुझाव को अमल में लाने की बात कहीं। मंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को वाणिज्य विभाग के समन्वयन में आयोजित बैठक में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया गया। इसके बाद समिति के सदस्यों को मंडल के गठन, क्षेत्र, विस्तार, श्रेणीवार स्टेशनों और उन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही लंबित कार्यों से अवगत हुए। बैठक में स्टेशनों पर ट्रेनों, यात्री सुविधाओं, खान-पान, सुरक्षा- संरक्षा...