नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर अल्फा दो स्थित गोल्फ विस्टा सोसाइटी में प्रबंधन समिति और कुछ सदस्यों के बीच हुए विवाद का मामला कोर्ट तक पहुंच गया। समिति के अध्यक्ष ने छह सदस्यों पर दस्तावेज चोरी, लेखा-जोखा में छेड़छाड़, धमकी और रंगदारी मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोसाइटी के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के अनुसार पिछले कुछ दिनों से कुछ सदस्य मिलकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने एक फर्जी व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया और उसमें प्रबंधन समिति के खिलाफ गलत सूचनाएं प्रसारित की । इन लोगों ने सोसाइटी ऑफिस में घुसकर दबाव बनाते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज और अकाउंट से जुड़े कागजात जबरन निकाल लिए। इन दस्तावेज में छेड़खानी करके सद...