भभुआ, अप्रैल 23 -- एक नामजद व चार अज्ञात व्यक्तियों पर मारपीट व छिनैती का लगाया आरोप मुंडेश्वरी बैरियर के पास हुई मारपीट, आरोपितों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। मुंडेश्वरी धार्मिक न्यास समिति के प्रबंधक भभुआ शहर के वार्ड 13 निवासी संदीप कुमार के साथ हुई मारपीट मामले की थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि प्रतिदिन की तरह वह समिति के कार्यालय से मंगलवार की शाम अपने आवास भभुआ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मुंडेश्वरी बैरियर के पास करीब पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उनकी पिटाई कर दी। इस मामले में संजीव ने एक नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भगवानपुर थाने में आवेदन दिया। धार्मिक न्यास समिति के प्रबंधक द्वारा दिए गए आवेदन में बदमाशों पर सोने की चेन व 20 हजार रुपए छिनने व मारपीट...