रामपुर, जुलाई 20 -- बिलासपुर। सिख संगत ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंप गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल पर तैनात नवाबगंज पक्ष की समिति के पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। शनिवार की दोपहर संगत के दर्जनों लोग एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए तहसील भवन पहुंच गए। यहां उन्होंने जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की तथा बाद में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगत ने आरोप लगाया कि गांव पसियापुरा स्थित धार्मिक स्थल पर नवाबगंज पक्ष की समिति के एक पदाधिकारी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह महिलाओं के साथ अश्लील डांस कर रहे हैं। जब संगत ने उनके इस कृत्य का विरोध किया तो उन्होंने संगत को धमकाना शुरू कर दिया, जोकि सरासर गलत है। कहा कि ऐसे व्यक्ति को धार्मिक स्थल की कमान सौंपने से पूरा ...