गौरीगंज, नवम्बर 27 -- गौरीगंज। संस्था दारुल उलूम गौसिया तेगिया रसूलाबाद तहसील मुसाफिरखाना की प्रबंधकारिणी समिति के चुनाव को लेकर विवाद सामने आया है। एहतेशामुल हक, मोहम्मद हारून सहित कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया कि उप निबंधक फैजाबाद द्वारा समिति का कार्यकाल 9 नवंबर 2025 को समाप्त घोषित किया जा चुका है तथा चुनाव कराने का निर्देश भी था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते मदरसे के संचालन में अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से वैध सूची के आधार पर शीघ्र चुनाव कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...