कन्नौज, मार्च 9 -- तालग्राम, संवाददाता। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति ने लक्ष्य के अनुरूप आवंटित ऋण को जमा कराने के प्रयास तेज कर दिए हैं। तालग्राम स्थित सहकारी समिति के 403 सदस्यों पर 1.86 करोड़ बकाया है। 381 को नोटिस जारी किया गया है। ऋण वसूलने के लिए एक लाख से अधिक रुपये के पांच बकायादारों की कुर्की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऋण जमा न करने पर इनकी चल -अचल संपत्ति को नीलाम कर बकाया ऋण को जमा कराया जाएगा। समिति के सचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि समिति द्वारा दिए गए ऋण वसूलने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। समिति पर 32 ग्राम पंचायतें ओर एक नगर पंचायत के सदस्य शामिल हैं। इनमें करीब 6500 किसान सदस्य हैं। जिसमें 2400 किसानों ने वर्तमान सत्र में समिति से पांच करोड़ का फसली ऋण (लोन) ले रखा है। उन्होंने बताया कि ऋण मात्र तीन प्...