देहरादून, जुलाई 26 -- उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री इन दिनों कर्नाटक राज्य के भ्रमण पर है। जहां उन्होंने शनिवार को उडुपी जिले में स्थित पदुबिद्री सहकारी कृषि समिति का भ्रमण किया। समिति की ओर से किए जा रहे नए प्रयोगों से प्रभावित हुए मंत्री ने उनके मॉडल को उत्तराखंड में भी अपनाए जाने की बात की। 1958 में स्थापित इस सहकारी समिति से छह गांवों 12,207 से अधिक लोग जुड़े हैं। जिन्हें समिति की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 प्रतिशत तक ब्याज और बचत खातों पर चार प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है। इसके अलावा आवास, वाहन, शिक्षा, समूह ऋण की भी व्यवस्था है। यहां एनईएफटी, आरटीजीएस बैंकिंग सेवा, उर्वरक व बीज वितरण, कृषि उपकरण विक्रय केंद्र, स्वर्ण शुद्धता परीक्षण और सभा भवन किराये पर दिए जाने जैसे प्रयोग किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि समिति की ओर से किए जा रहे...