लखीमपुरखीरी, मई 1 -- लखीमपुर। सदर तहसील की चभाल संयुक्त कृषि सहकारी समिति बसैगापुर जो 1958 में बनाई गई। इस समिति का गठन इसलिए किया गया था कि इसके सदस्य समिति की जमीन पर खेती करेंगे और इससे होने वाली आय समिति के सदस्यों को दी जाएगी। वर्तमान में यह समिति सिर्फ कागजों पर चल रही है। बताया जाता है कि समिति के नाम पर 1958 से दर्ज कई गाटा संख्या की करीब 104.438 हेक्टेयर जमीन धीरे-धीरे बेच दी गई। सदस्यों की शिकायत पर जब समित की प्रबंध कमेटी ने दस्तावेजों की खोज कराई तो यह मामला सामने आया। इसकी जांच चल रही है। वहीं अंतरिम प्रबंध कमेटी जिसमें एडीसीओ मुख्यालय, गोला व मोहम्मदी शामिल हैं चंभाल संयुक्त कृषि सहकारी समिति के नाम दर्ज कई गाटा संख्या की करीब 104.438 हेक्टेयर इस जमीन पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति व संस्था द्वारा कृषि कार्य व निर्माण को निषिद्...