धनबाद, दिसम्बर 13 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। ग्रामीण रैयत विस्थापित संघर्ष समिति की बैठक शुक्रवार को चांद कुइयां मोड़ स्थित दीपिका मैरिज हॉल में हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि झरिया बलियापुर रोड मोहरी बांध के समीप डायवर्सन रोड पर कुजामा प्रबंधन लाइट की व्यवस्था करें। कोलियरी क्षेत्र के आसपास के गांव का विकास का काम करें। रोजगार उपलब्ध कराए। विस्थापन सही ढंग से हो आदि मुद्दे शामिल है। बैठक के उपरांत समिति के लोग कुजामा के पीओ संजीव कश्यप से नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय में वार्ता की और जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने का को कहा। श्री कश्यप ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सभी मांगों को जल्द पूरा किया जायेगा। वार्ता में प्रभाष प्रसाद सिंह, कन्हैयालाल सिंह, हाराधन मोदक, पसुपतिनाथ देव, बसंत ठाकुर, हीरालाल गोराई, श्रीराम गोराई, हाराधन म...