बागपत, सितम्बर 1 -- बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) दाहा में सोमवार को समिति सचिव व सभापति द्वारा बोर्ड बैठक न बुलाए जाने तथा ढाई उपलब्ध न होने का आरोप लगा डायरेक्टर संग ग्रामीणों ने हंगामा किया। चेतावनी दी कि शीघ्र समस्या का समाधान न कराया गया तो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) दाहा पर सोमवार को डायरेक्टर कमल राणा, राजवीर, पूर्व प्रधान सुशील राणा के साथ पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोप लगाया कि समिति पर अभी तक नवनिर्वाचित डायरेक्टरों की बैठक नहीं बुलाई गई है। समिति सचिव द्वारा अभी तक कार्यवाही रजिस्टर भी नहीं बनवाया गया है। समिति पर खाद उपलब्ध नहीं है किसानो की बात भी नहीं सुनी जा रही है। इस संबंध में समिति अध्यक्षा नरेश देवी का कहना है कि यदि कोई शासनादेश या ...