दरभंगा, अगस्त 10 -- दरभंगा। रक्षाबंधन के अवसर पर दधीचि देहदान समिति और मारवाड़ी महिला मंच की बहनों ने 8 बिहार बटालियन और दो बिहार बटालियन एनसीसी के फौजी भाइयों को राखी बांधकर उनके साहस, समर्पण और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर बहनों ने न केवल फौजी भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की, बल्कि देहदान और अंगदान के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर मंच की अध्यक्ष नीलम बजाज, सुलोचना केडिया, नीलम जैन, दधीचि देहदान समिति की बंदना बोहरा, प्रतिभा सरावगी, ज्योति प्रकाश, आद्या सरावगी, नव्या सरावगी और जैसवी मिश्रा उपस्थित थीं। संचालन दधीचि देहदान समिति के क्षेत्रीय मंत्री मनमोहन सरावगी ने किया। वहीं, दधीचि देहदान समिति, दरभंगा से कुमार आदर्श और राजेश बोहरा ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 8 बिहार बटालियन एनसीसी के कमान अध...