मुजफ्फरपुर, जून 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से बुधवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें कुढ़नी के दो महत्वपूर्ण कांडों पर समिति की पहल की जानकारी दी गई। बहुजन समाज पार्टी के डॉ. विजयेश कुमार ने कहा कि जगन्नाथपुर की दलित बच्ची से दुष्कर्म व हत्या और कफेन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में समिति के विरोध के कारण ही अभियुक्त के यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई और अभियुक्त ने सरेंडर किया। जनसुराज के संयोजक रानू शंकर ने कहा कि संघर्ष समिति का ही परिणाम था कि उपमुख्यमंत्री को कुढ़नी आना पड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता केशव मिंटू, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार बसपा के राजेन्द्र राम ने कहा कि समिति डॉ. विजयेश कुमार और रानू शंकर के नेतृत्व में मामले को और आगे तक लेकर जाएग...