प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स व संचार अभियांत्रिकी विभाग के एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र की ओर से लगाए गए मानसिक उत्पीड़न, धमकी और अन्य आपत्तिजनक घटनाओं के आरोपों की जांच पूरी हो गई है। जांच में सभी आरोप फर्जी और मनगढ़ंत पाए गए हैं। संस्थान ने छात्र को मानसिक स्वास्थ्य सहयोग के लिए उसके परिजनों के साथ घर भेज दिया है। एमटेक छात्र निदेशक कार्यालय में ई-मेल के माध्यम से शिकायत की थी कि 24 जून की सुबह 10.26 बजे विभाग के लैब अटेंडेंट और सीनियर प्रोफेसर की ओर से उसे कार्यालय बुलाया गया। आरोप लगाया था कि विभागाध्यक्ष के केबिन में ले जाकर उसका बैग चेक किया गया और जासूसी के आरोप में कपड़े उतरवा दिए गए। नग्न हालत में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कि...