कन्नौज, दिसम्बर 2 -- तालग्राम, संवाददाता। सहकारी समिति तालग्राम में मंगलवार को भव्य रूप से वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समिति का पूरा वर्षभर का लेखा-जोखा पेश किया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अवधेश पाल ने की। बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे और समिति के कार्यों की सराहना की। सभा में सचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि सहकारी समिति लगातार बेहतर कार्य कर रही है और पिछले कुछ वर्षों से इसके सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में समिति को दस लाख तिरेपन हजार आठ सौ इक्यावन रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं किसान सदस्यों की जमा राशि बहत्तर लाख तिहत्तर हजार रुपये है, जो समिति की भरोसेमंद कार्यप्रणाली को दर्शाती है। सचिव ने बताया कि खरीफ सीजन में समिति की ओर से किसानों को यूरिया दो हजार चार...