बदायूं, फरवरी 17 -- सोमवार को नगर के नारायण ग्रीन हॉउस में अरिहंत वृक्षारोपण समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से समिति का पुर्नगठन किया गया है। जिसमें डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता उर्फ टिंकू को समिति का जिलाध्यक्ष, विष्णु असावा एवं मृगांक जैन को संरक्षक, डॉ नीरज अग्निहोत्री एवं देव ठाकुर को जिला उपाध्यक्ष, रमेश बाबू शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, पीयूष वार्ष्णेय को कार्यालय प्रभारी, दुष्यंत वार्ष्णेय को इवेंट प्रभारी, अनुज वार्ष्णेय को मंत्री मनोनीत किया गया है। समिति के संस्थापक प्रशांत कुमार जैन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। बाद में सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...