गंगापार, नवम्बर 6 -- साधन सहकारी समिति बरहाकला का कार्यालय बरहाकला से चार किमी दूर दिघिया में होने से बरहाकला क्षेत्र के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ती है। बरहाकला के नाम से बनाये गए साधन सहकारी समिति का कार्यालय कुछ स्थानीय लोगों के दबाव में बरहाकला से चार किमी दूर दिघिया गाँव में संचालित होता है। इस अव्यवस्था के कारण बरहाकला क्षेत्र के किसानों को धान, गेहूं आदि का तौल कराने के लिए चार किमी दूर दिघिया जाना पड़ता है। खाद का वितरण भी दिघिया में ही किया जाता है। किसान नेता व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बरहाकला राजेश्वर यादव ने इस संबंध में जिले के अधिकारियों को ज्ञापन देकर बरहाकला गाँव के लिए बनाए गए साधन सहकारी समिति का संचालन बरहाकला गाँव में ही कराये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...