मथुरा, जून 11 -- राया। श्री अमरनाथ जन सेवा समिति द्वारा कश्मीर के काजीगुंड में लगने वाले ग्यारहवें विशाल भण्डारे के लिये खाद्य सामग्री 18 जून को सादाबाद मार्ग से भेजी जायेगी। इसके लिय समिति के पदाधिकारी तैयारियों में जुट गए है। अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा और समाजसेवी प्रतुल गंगल ने बताया कि इस वर्ष तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है यह नौ अगस्त तक चलेगी। इसमे लाखों भक्त बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाते है। समिति ने सीआरपीएफ कैम्प काजीगुंड कश्मीर और रामवन में दर्शनार्थियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जायगा। भण्डारे के लिए खाद्य सामग्री जिसमें आटा, मैदा, दूध, बिस्कुट, घी, तेल आदि सामान 18 जून की सायं सादाबाद मार्ग से गाड़ी द्वारा कश्मीर भेजी जायेगी। इस दौरान प्रवीन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गौरीशंकर वार्ष्णेय, अंकुर शर्मा, अमरनाथ अग्रवाल, हेमे...