देहरादून, नवम्बर 14 -- लक्सर। जिला सहकारी बैंक की लक्सर शाखा में पैसे निकालने आए मुंडाखेड़ा सहकारी समिति के एमडी पर इसी समिति के कर्मचारी व उसके साथियों ने हमला कर दिया। साथ ही उसके पास मौजूद समिति की चार लाख की रकम छीनने की कोशिश भी की। एमडी ने बैंक में घुसकर जान बचाई। उन्होंने पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मुंडाखेड़ा कलां सहकारी समिति के एमडी (प्रबंध निदेशक) संदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में समिति का पैसों के लेनदेन का चार्ज कर्मचारी राहुल कुमार के पास था। बाद में एमडी ने दस्तावेज देखे, तो उनमें करीब 14 लाख रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई। इस पर उन्होंने संस्तुति एआर को जांच की संस्तुति भेजी थी। इसे लेकर राहुल उनसे नाराज था। 10 नवंबर में उन्होंने समिति कर्मचारी अजब सिंह के साथ लक्सर जिला सहकारी बैंक में समिति के खाते से 4 ल...