सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज क्षेत्र में सहकारी समिति से लेकर प्राइवेट दुकानों पर गुरुवार को एक-एक बोरी यूरिया के लिए किसान जद्दोजेहद करते देखे गए। प्रशासन के देखरेख में खाद की बिक्री हुई। यूरिया खाद की किल्लत के बीच कालाबाजारी रोकने में एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार रवि कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी जगह जगह मुस्तैद रहे। गुरुवार को डुमरियागंज क्षेत्र के सहकारी समिति भानपुर रानी, वासा के अलावा अगया महुआ सहित अन्य स्थानों पर संचालित प्राइवेट दुकानों पर राजस्व कर्मियों के मौजूदगी में यूरिया खाद की बिक्री करती की गई। एसडीम सहित अन्य अधिकारी पूरा दिन भ्रमणशील रहे। एसडीएम ने बताया कि किसान यूरिया के लिए परेशान ना हो, उपलब्धता के साथ साथ वितरण की बेहतर व्यवस्था में प्रशासन लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...