गाजीपुर, अगस्त 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया साधन सहकारी समितियों पर केवल इफको उर्वरक का वितरण किया जा रहा है। प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश की ओर से निजी उर्वरक कम्पनियों द्वारा जनपदों में लगने वाली उर्वरक रैंक से 50 प्रतिशत उर्वरक की आपूर्ति पीसीएफ को किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उसमें से 50 प्रतिशत उर्वरक सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। उन्होने किसानों से कहा कि सहकारी व निजी क्षेत्र के उर्वरक में कोई कमी नहीं है। किसी के बहकावे में ना आये। निजी और सहकारिता क्षेत्र को मिलाकर लगभग 22311 मिट्रिक टन यूरिया, 5653 मिट्रिक टन डीएपी, 4231 मेट्रिक टन एनपीके, 4399 मिट्रिक०टन एसएसपी तथा 1025 मैट्रिक टन पोटाश निजी और सहकारी क्षेत्र के रिटेल और थोक पॉइंट पर भंडारित है और आगे भी सप्ल...