शामली, जुलाई 24 -- न्यालय के आदेश पर समीती सोसाइटी के चेयरमैन व अध्यापक सहित चार नामजद पांच अज्ञात के खिलाफ न्यायालय से स्टे हुई भूमि से चोरी से पेड़ काटने का मामला दर्ज। पीड़ित का आरोप है कि जिस भूमि से चोरी से पेड़ काटे गये है उस पर न्यायालय से स्टे आर्डर हो रहा है। काटी गई भूमि से मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कैराना थाना क्षेत्र के गांव पांवटी कला निवासी कूड़ा सिंह पुत्र बारु ने न्यायालय के आदेश पर गांव के ही सोसायटी के चेयरमैन राजू,अध्यापक प्रदीप,देशपाल, रामपाल कश्यप सहित पांच अज्ञात लोगों पर अपनी न्यायालय से स्टे आर्डर जारी हुई भूमि से लगभग चार माह पूर्व सफेदा के सात वर्ष पुराने पेड़ चोरी से काटने का आरोप लगाया। जिसमें बताया कि उपरोक्त आरोपी जब पेड़ चोरी से काटकर झिंझाना बेचने के लिए जा रहे थे।जब प्रार्थी को पेड़ काटने की ज...