अयोध्या, जुलाई 22 -- तारुन,संवाददाता। यूरिया खाद को लेकर किसानों की किल्लत दूर नही हो रही है। समितियो पर खाद के लिये किसानो की भीड़ उमड़ रही है। अनियंत्रित भीड़ को देखते हुये सचिवो ने यूरिया वितरण कार्य के लिये थाना प्रभारी से फोर्स की मांग किया है। ब्लॉक की साधन सहकारी समितियों पर एक पखवाड़े में 1618 .285 एम टी यानि पैंतीस हजार नौ सौ इकसठ बोरी यूरिया की खेप आ चुकी है। जिसे किसानों द्वारा खरीद की गई है। इसके बावजूद यूरिया के लिये समितियो पर किसानो का हुजूम उमड़ रहा है। मंगलवार को क्षेत्र की नेतवारी चतुरपुर, तारुन, जाना ,यादवपुर, सोनारागाऊपुर समिति पर सचिवो द्वारा खाद का वितरण किया जा रहा था। परन्तु किसानों की अनियंत्रित भीड़ को देखते यादवपुर व सौनौरा गाऊ पुर के सचिव को बितरण कार्य बंद करना पड़ा। सचिव आशीष सोनी एवं हृदय राम यादव ने बताया कि किसान...