मऊ, जनवरी 1 -- पहसा,हिन्दुस्तान संवाद। रतनपुरा विकास खंड खंड क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर यूरिया न मिलने से किसानों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। किसानों ने आला अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया, लेकिन यूरिया उपलब्ध नहीं हो सकी है। लोग निजी दुकानों से महंगे दामों पर किसान खरीदने को मजबूर हैं। इस संबंध में क्षेत्र के रामसेवक यादव, सनेही, देवानंद, गिरीश कुमार, प्रमोद कुमार, नरेंद्र, संजय कुमार सिंह, रमाकांत यादव, विवेक कुमार सिंह का कहना है कि किसानों की जरूरत के समय यूरिया नदारद रहती है। निजी दुकानदार 300 रुपये से अधिक दाम वसूल रहे हैं। अधिक दाम देने पर गुणवत्तापरक यूरिया नहीं मिल पा रही है। इस बाबत एडीओ कोआपरेटिव सुनील यादव का कहना है कि शीघ्र ही साधन सहकारी समितियों पर यूरिया की आपूर्ति कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...