गंगापार, दिसम्बर 13 -- तहसील क्षेत्र में इस समय गेहूं की पैरा फसल की बहार है। अब जब सिंचाई के बाद गेहूं के पौधों को उर्वरक की सबसे ज्यादा जरूरत है, समितियों में खाद नदारद देखी जा रही है। खाद की आवक नही होने के कारण सचिव समितियों में ताला लगाकर गायब है। साधन सहकारी समिति कोरांव में भी यही नजारा देखने को मिला, जहां सचिव गायब थे और समिति पर ताला बंद था। वहां खाद लेने पहुंचे मदन सिंह, तारा देवी, पारस कुशवाहा, दीनानाथ पाण्डेय, लालाबाबू आदि ने बताया कि लगता है समिति में खाद नहीं है, इसीलिए ताला बंद है। वहीं कोरांव स्थित एग्रो समिति तो खुली मिली, लेकिन वहां भी खाद नहीं थी। पूछने पर वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि सोमवार तक खाद आने की पूरी संभावना है। समितियों पर खाद की अनुपलब्धता के चलते नगर के प्राइवेट दुकानदार खाद का मनमानी पैसा किसानों से वसू...