आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले के साधन सहकारी समितियों से यूरिया नदारत है, किसान परेशान हैं। इस समय गेहूं की पहली सिंचाई शुरू होने से यूरिया की डिमांड बढ़ गयी है। किसान समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। प्राइवेट दुकानदार महंगें दामों पर यूरिया किसानों को दे रहे हैं। अधिक दाम लेने के बाद भी जबरदस्ती जिंक, सल्फर दे रहे हैं। जनपद में करीब दो लाख 70 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगायी गयी है। 250 से अधिक साधन सहकारी समितियां सक्रिय हैं। जिनके माध्यम से किसानों को यूरिया की आपूर्ति की जाती है। सहकारिता विभाग ने सदस्यता अभियान चला कर किसानों को समितियों से जोड़ा है। किसानों को बड़ी उम्मीद थी, कि जरूरत पड़ने पर उन्हें आसानी से यूरिया समिति से मिल जाएगी। गेहूं की पहली सिंचाई शुरू होते ही यूरिया की मांग बढ़ गयी है। समितियों से यूरिया न मिलन...