गंगापार, फरवरी 28 -- बारा क्षेत्र की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब हो गई है।इसका सीधा लाभ निजी दूकानदार उठा रहे हैं और इस समय बारा क्षेत्र में यूरिया खाद चार सौ के पार पहुंच गई है।मजबूर किसान खरीदने को विवश हैं। किसानों के अनुसार महाकुंभ के शुरू होने के बाद से ही अधिकांश सहकारी समितियों में यूरिया की खेप नहीं पहुंची है।इस समय क्षेत्र के तरहार इलाके से लेकर उपरहार तक के किसान गेहूं की पिछैती प्रजाति की सिंचाई लगभग कर चुके हैं। इसके बाद यूरिया खाद की आवश्यकता है किन्तु सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब हो गई है। इससे किसानों को बाजार से यूरिया खरीदना पड़ रहा है। किसानों की मजबूरी का फायदा उठाकर दुकानदारों ने 270 रुपये की बोरी 400 से लेकर 500 तक बेंचने लगे हैं। इतना ही नहीं यूरिया खाद के साथ जिंक पोटास का पैकेट भी खरीदने पर...