मैनपुरी, सितम्बर 21 -- क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों से किसानों को खाद मिलना मुश्किल हो गया है। क्रय केंद्र समय से न खुलने के कारण किसानों को घंटों इंतजार कर खाली हाथ लौटना पड़ता है। किसानों का कहना है कि समितियां रोज देर से खुलती हैं और तय मानक भी उन पर भारी पड़ रहे हैं। धान की फसल के लिए जरूरी यूरिया व डीएपी की भारी किल्लत से किसान परेशान हैं। प्रशासन खाद उपलब्धता के दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत उलट है। किसान 10-20 किलोमीटर तक खाद की तलाश में भटक रहे हैं, पर समितियों से खाद नदारद और निजी दुकानों पर महंगे दामों पर बिक रही है। भदौरा, सिवाई, ब्यौतीखुर्द, हरचंदपुर, नगला मंगली, उधमपुर, नरैनीपुर आदि गांव के किसानों ने शिकायत की कि समितियों पर खाद नहीं मिल रही। संतराम, बदलू प्रसाद, धुवचंद और नोकिलाल को 8-20 किलोमीटर दूर दुकानों से महंगी यूरि...