बलिया, अक्टूबर 16 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। रवि का सीजन शुरु होते ही जनपद में डीएपी की किल्लत शुरु हो गयी है। इलाके के अधिकांश समितियों पर उर्वरक नहीं होने से किसानों को कई तरह की दिक्कतों का सामना कना पड़ सकता है। आलू समेत कुछ अन्य फसलों की बुआई का समय नजदीक आ चुका है। ऐसे में किसान खेत की तैयारी करने के साथ ही खाद-बीज का इंतजाम करने में जुट गये हैं। लोगों का कहना है कि सोहांव ब्लॉक के अधिकांश समितियों पर डीएपी नहीं होने से किसान परेशान हो रहे हैं। कस्बा में स्थित इफ्को बाजार में कुछ दिनों पहले करीब 12 सौ बोरी डीएपी पहुंची थी। मंगलवार को उसका वितरण शुरु हुआ तो लेने के लिए किसानों की भीड़ जुट गयी। दो दिनों में लगभग 293 किसानों ने लाइन में लगकर डीएपी हासिल कर लिया, हालांकि अन्य सैकड़ों किसानों को खाद नहीं मिल सकी। उन्होंने आसपास क...