गंगापार, जुलाई 7 -- अब जब किसानों के धान के रोपाई का समय है तब क्षेत्र की सभी साधन सहकारी समितियों सुजनी, पिपराव, इटवा, खूटा, पथरा आदि सभी साधन सहकारी समितियों से खाद बीज गायब है। मजबूरी में किसानों को खाद बीज के लिए पास के खुले बाजारों में जाना पड़ रहा है। जहां उच्च दाम देकर उन्हें नकली खाद बीज दिया जा रहा है। क्षेत्रीय किसान बब्बू तिवारी, ओंकार नाथ तिवारी, काशी प्रसाद, अरुण तिवारी, राम जी तिवारी आदि ने बताया कि इस समय क्षेत्र के गांव के चौराहों पर भी खाद व बीज की दुकान अनाधिकृत रूप से खोली गई हैं जहां पर किसानों से धान के बीज व खाद की उच्च कीमत वसूली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...