उन्नाव, दिसम्बर 13 -- परियर। विकासखंड सिकंदरपुर के सरोसी क्षेत्र के मरौंदा, मझवारा और सुब्बाखेडा समेत करीब दो दर्जन गांवों के किसान यूरिया की गंभीर कमी से परेशान हैं। प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों में खाद की अनुपलब्धता के कारण किसान मजबूरी में निजी दुकानदारों से निर्धारित कीमत से अधिक में यूरिया खरीदने को मजबूर हैं। मरौंदा, पनपथा, बीबीखेड़ा, सैदापुर, सुब्बाखेडा, करवांसा, नयाखेडा, मुबरखपुर, मोमिनपुर, जुड़ापुरवा, कोलवा, देवीपुरवा, बंदनपुरवा, ललतूपुरवा, माना बंगला, बाबू बंगला सहित लगभग दो दर्जन गांवों के किसानों को सरकारी केंद्रों पर यूरिया नहीं मिल रही है। मरौंदा के सचिव ने बताया कि उन्हें केवल 800 बोरी यूरिया खाद मिली, जो शुक्रवार को वितरित कर दी गई। वहीं, सुब्बाखेडा के सचिव चंद्रशेखर ने कहा कि एक हजार बोरी यूरिया की मांग की गई है। जैसे...