महोबा, दिसम्बर 13 -- एक दिन में 1500 किसानों को वितरित की गई यूरिया डीएम की दखल के बाद समितियों में यूरिया को स्टाक बढ़ा फोटो 13 एमएचओ 16 परिचय-समिति में यूरिया के लिए किसानों की भीड़। बेलाताल, संवाददाता। यूरिया के लिए समिति में किसानों की भीड़ जुटी। पर्याप्त मात्रा में खाद पहुंचनें की सूचना से किसानों के साथ महिला किसान भी खाद के लिए लाइन में लग गई। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से समितियों में यूरिया के लिए किसानों की भीड़ जुट रही है। यूरिया न मिलने पर किसानों के द्वारा समितियों के बाहर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी गजल भारद्वाज के निर्देश पर समितियों में यूरिया का स्टाक बढ़ाया गया। शनिवार को पीसीएफ में पर्याप्त मात्रा में यूरिया की जानकारी मिलने पर सुबह से ही किसानों की भीड़ जुटने लगी। सुबह आठ बजे से ही यूरिया का वितर...