गंगापार, जुलाई 12 -- उरुवा की सभी आठ समितियों में डीएपी खाद का वितरण शुरू हो गया है। डीएपी खाद का वितरण होने से किसानों की धान की रोपाई आसान हो गयी है। शुक्रवार से ही उरुवा की अनेक साधन सहकारी समितियों में डीएपी खाद का वितरण शुरू किया गया है। खाद के लिए समितियों में किसानों की भारी भीड़ जुट रही है। शुक्लपुर और चौकठा गौरा साधन सहकारी समिति के सचिव आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि समिति में 180 बोरी डीएपी खाद आयी थी जिसे वितरित किया जा रहा है। वहीं रामनगर समिति के सचिव जय कुमार तिवारी ने बताया कि रामनगर,उपरौड़ा समोगरा एवं रैपुरा समिति में भी डीएपी,एपीएस और यूरिया खाद वितरित की जा रही है। एडीओ कोआपरेटिव विष्णु प्रभाकर मिश्र ने बताया कि समितियों में डीएपी,एपीएस और यूरिया खाद के साथ यूरिया और डीएपी का नैनो तरल उपलब्ध है। जिसे लेकर किसान कम कीमत में ...