गंगापार, अप्रैल 30 -- राजकीय बीज गोदाम का निरीक्षण करने बुधवार को कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह सोरांव पहुंचे। बीज गोदाम में किसी प्रकार का बीज उपलब्ध नहीं पाया गया। बीज गोदाम प्रभारी ने बताया कि धान की नर्सरी का बीज जल्द उपलब्ध होगा। कुलजीत सिंह ने बीज गोदाम प्रभारी को किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ समय पर बीज एवं खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान किसानों ने शिकायत किया साधन सहकारी समितियों में डीएसपी एवं यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। मजबूर किसान बाजार से महंगे दाम पर नकली खाद खरीद रहा। आयोग के सदस्य कुलजीत सिंह ने किसानों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि बाजार में नकली खाद बेचने वाले दुकानदारों की सूचना किसान सीधे मेरे मोबाइल पर दे सकते हैं। सरकार इनके ख...